दुमका:होली में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दुमका पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन और ग्रुप सदस्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. एसपी कार्यालय के ओर से जारी पत्र के अनुसार होली के दौरान किसी भी तरह के ऐसे पोस्ट डालने पर प्रतिबंध है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े या किसी की भावना आहत हो. एसपी ने कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढे़ं:दुमकाः संताल उत्सव में आदिवासी कलाकारों ने नृत्य संगीत से किया मंत्रमुग्ध, दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ