दुमका: एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि कोविड-19 के नियंत्रण हेतू जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उसमें सरैयाहाट थाना प्रभारी की कर्तव्यहीनता उजागर हुई है.
दुमका में कोविड-19 पर नियंत्रण करने में हुई कोताही, सरैयाहाट थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित - SP suspended Saraiyahat police station incharge
दुमका जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने कोविड ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सरैयाहाट थाना प्रभारी संजय जनकमूर्ति को निलंबित कर दिया है. उनकी जगह पिंकू यादव नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
सरैयाहाट थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित
जब वहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो पॉजिटिव केस निकले तो वहां जो सुरक्षा व्यवस्था बहाल करनी थी. उसमें लापरवाही बरती गई, इसलिए उन्होंने सरैयाहाट थाना प्रभारी संजय जनकमूर्ति को निलंबित कर दिया है. उनकी जगह पिंकू यादव नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
TAGGED:
corona virus cases in dumka