दुमका:जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारियों में जुी है. इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की जा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने और फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को एसपी वाई एस रमेश ने जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
दुमका जिले में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में होना है. जिसके लिए जिला पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चला रही है, जबकि एसएसटी भी अलग से अभियान चला रही है. आनेवाले समय में चुनाव को लेकर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जानी है. दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बैठक के दौरान बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों का आना शुरू हो गया है. इन सुरक्षाकर्मियों को कहां-कहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा, इसकी रूपरेखा तैयार की गई है.