दुमका: नए एसपी अंबर लकड़ा जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन को और काले कारोबार को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि दुमका खनिज संपदा संपन्न जगह है. यहां कोयला, पत्थर और बालू प्रचुर मात्रा में है. एसपी ने कहा कि यह जानकारी मिली है कि इसका अवैध कारोबार यहां पहले से चल रहा है, जिस पर लगाम लगाने की सख्त आवश्यकता है.
एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हमने जिले के थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि आप यहां के खनिज संपदा के अवैध उत्खनन और उसके अवैध कारोबार पर नकेल लगाएं. उन्होंने कहा कि हमने थाना प्रभारियों को सचेत किया है कि यह अवैध धंधा बंद होना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा है कि हमारे विभाग में कोई भी ड्यूटी में लापरवाही करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता की सेवा और बेहतर कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में शामिल है.