दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन रांची से सहमति प्राप्त कर 12 और 13 जनवरी को सोहराय की छुट्टी घोषित कर दी है. अब यूनिवर्सिटी 16 जनवरी को खुलेगी, 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है.
सोहराय पर्व पर छुट्टी की मांग को लेकर हुआ था आंदोलनः सोहराय पर्व पर 5 दिनों की छुट्टी की मांग को लेकर एसकेएमयू के ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट्स ने गुरुवार को आंदोलन किया था और विश्वविद्यालय के गेट को बंद कर पठन-पाठन और कामकाज ठप कर दिया था. यह आंदोलन विश्वविद्यालय से लेकर सभी महाविद्यालय तक पहुंचा था और कहीं भी पढ़ाई नहीं हुई थी. ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट का कहना था कि पिछले कई वर्षों से सोहराय मनाने के लिए हमें 05 दिनों का अवकाश मिलता रहा है, लेकिन इस बार राजभवन ने अवकाश का जो कैलेंडर भेजा है, उसमें सिर्फ एक दिन 14 जनवरी को सोहराय की छुट्टी दी गई है, जो रविवार पड़ता है. ऐसे में देखा जाए तो छुट्टी दी ही नहीं गई. उनका कहना था कि यह आदिवासियों की संस्कृति की अनदेखी है, उसकी अवहेलना है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.