दुमका: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक दुमका में किया गया. संस्था के एसोसिएट सदस्य कौशल कुमार मंडल द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला कर दर्जनों ग्रामीणो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया.
समाजिक कार्यकर्ता कौशल कुमार ने 8 मई को रेडक्रॉस दिवस पर जामा प्रखंड के युवा को ब्लड बैंक आकर रक्तदान करवाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे प्रेरित होकर रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक देवाशीष रक्षित रेडक्रॉस के सचिव अमरेंद्र यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और कहा गया कि आपका प्रयास काफी साराहनीय है. वहीं संस्था के सदस्य द्वारा बताया गया कि जिले के नागरिक जिसकी उम्र 18 से 50 की है और जो स्वस्थ है उसे तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए.