झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना पर लापरवाही: दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

उपराजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं, प्रशासन के तरफ से बार-बार समझाने के बावजूद लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर यह नहीं होता है तो लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

Social distancing not maintaining in dumka
दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

By

Published : Mar 27, 2020, 4:51 PM IST

दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना. जिले में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. दरअसल, दुमका के गांधी मैदान में आज सब्जी मार्केट लगाया गया था. जिसमें लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

इस महामारी के दौर में प्रशासन की तरफ से लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने चार-चार फीट की दूरी पर घेरा बना दिया है. ताकि लोग उसी घेरा में रहकर सब्जियां लें, लेकिन कोई इसका पालन नहीं कर रहा है.


क्या कहते हैं लोग
इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम दुमका गांधी मैदान में पहुंची और दुकानदारों से बातचीत की. उनका कहना था कि कोई भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि वह इस घेरे में रहे.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर

किसानों का कहना है कि उनको कुछ दिनों से सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि मार्केट का समय निश्चित कर दिया गया है. जिससे ग्राहक कम आ रहे हैं या फिर हड़बड़ी में आ रहे हैं. इससे लेनदेन का पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है. विक्रेता औने-पौने दाम पर ही अपनी सब्जियां बेचने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details