दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में छात्रों को मध्यान्ह भोजन सामग्री वितरण में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सावधानी नहीं बरती जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. बता दें कि विद्यालयों में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर जहां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ आम लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहें हैं. वहीं, इसके ठीक विपरीत जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में सोशन डिस्टेंसिंग के अनुपालन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा में शिक्षा विभाग के जरिए दिए गए निर्देशों की अवहेलना कर छात्रों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. बता दें कि शिक्षा विभाग के जरिए जारी निर्देशानुसार विद्यालय के सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, संयोजिका के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घर-घर जाकर छात्रों के बीच सामग्री बांटने का निर्देश दिया गया था. जबकि इन सबके बावजूद जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा के प्रधानाध्यापक सह सचिव हराधन थानदार ने विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय में बुलाकर एमडीएम सामग्री का वितरण किया.