दुमका: बंधन बैंक के एक कर्मी से छिनतई किए जाने का मामला (Snatching Incident from Bank Employee in Dumka) प्रकाश में आया है. छिनतई की घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों ने बाइक सहित एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों के बारे में पता लगा रही है. घटना रानीश्वर थाना क्षेत्र के कलाकाटा गांव के समीप की है.
बैंककर्मी से छिनतई कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले - Dumka News
दुमका से छिनतई की घटना सामने आ रही है. एक बैंककर्मी कलेक्शन (Snatching Incident from Bank Employee in Dumka) कर लौट रहा था. तभी बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
![बैंककर्मी से छिनतई कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17144770-thumbnail-3x2-dumka-snetching.jpg)
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल का लुटेरा रांची से गिरफ्तारः कुल्टी पुलिस ने की कार्रवाई, 62 लाख लूटकर कर रहा था मौज
ग्रामीण एरिया से कलेक्शन कर रानीश्वर लौट रहा था कर्मी:जानकारी के अनुसार बंधन बैंक कर्मी कलाकाटा की ओर से पैसे लेकर रानीश्वर अपने ब्रांच की ओर आ रहा था. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनका पीछा कर कलाकाटा- पाटजोड़ के बीच जोरिया के समीप सुनसान जगह पर बैंककर्मी को रोककर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इतने में एक अपराधी का बाइक खराब हो जाने से ग्रामीणों ने उसे बाइक के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं तीन अपराधी मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. कलाकाटा गांव पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ है.
पुलिस कार्रवाई में जुटी:ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस भागने में सफल हुए तीनों अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बैंककर्मी से कितने रुपए की लूट हुई है.