झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka Police Action: दुमका में बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक के साथ पिस्टल और गोलियां भी बरामद - झारखंड न्यूज

झारखंड की उपराजधानी दुमका में लगातार बाइक चोरी के मामलों से पुलिस परेशान थी, लेकिन मामले में दुमका पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कई बाइक भी बरामद की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2023/jh-dum-01-bike-chor-10033_05022023180810_0502f_1675600690_266.jpg
Accused In Police Custody

By

Published : Feb 5, 2023, 7:56 PM IST

दुमका:दुमका पुलिस को बाइक चोरी मामले में रविवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले में विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. साथ ही आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा गोली भी बरमाद किया गया है.

ये भी पढे़ं-संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

एसपी ने बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए गठित की थी टीमः दरअसल, जिले में लगातार बाइक और मोबाइल चोरी की वारदातों से आम लोगों के साथ दुमका पुलिस भी परेशान थी. मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित की थी. जिसमें कई थानेदार और एसआई को शामिल किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सफलता हासिल की है.

रामगढ़ थाना क्षेत्र से पहले रॉबिन की गिरफ्तारी हुईःपुलिस टीम ने सबसे पहले दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रॉबिन कुमार मंडल को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह एक गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार और चोरी की बाइक बरामद की है. साथ ही साथ पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और चोरी की मोबाइल बरामद:पुलिस ने रॉबिन कुमार मंडल के अतिरिक्त जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया उनमें विकास कुमार सिंह, सुनीराम मरांडी सुरेंद्र राम, तेजामूल अंसारी और जियाउल अंसारी है. इसमें जियाउल अंसारी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही साथ उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है.

क्या कहते हैं दुमका एसपी: दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने गिरफ्तार सभी छह युवकों के संबंध में बताया कि ये सभी शातिर अपराधी हैं और इन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम बनाकर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों का भी पता चला है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

लोगों से सतर्कता बरतने की अपीलः साथ ही साथ एसपी ने आम जनता से यह अपील की है कि आप जहां कहीं भी अपनी बाइक पार्क करते हैं तो सतर्कता बरतें. बाइक को निश्चित रूप से लॉक करें. अपनी बाइक के प्रति लापरवाही नहीं बरतें. एसपी ने बताया बाइक चोर काफी शातिर हैं. उनकी नजर वैसे वाहनों पर होती है जिसके प्रति वाहन मालिक लापरवाह होते हैं.

जिले में बाइक चोरी के मामले बढ़ेः हाल के दिनों में दुमका में बाइक चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि कहां अपनी बाइक पार्क करें, जो सुरक्षित रहे. जबकि लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले से पुलिस भी काफी परेशान थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details