झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में पिटाई का मामलाः पीड़ितों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम पहुंची अस्पताल, छह आरोपी गिरफ्तार - दुमका में पिटाई का मामला

दुमका में ग्रामीणों ने महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालात में पाने पर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनसे मिलने दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम पहुंची और न्याय दिलाने की बात कही.

case of beating in dumka
six arrested in case of beating in dumka

By

Published : Mar 15, 2022, 10:02 AM IST

दुमकाः जिले के मसलिया प्रखंड के एक गांव में ग्रामीणों ने रविवार को 5 बच्चों की मां को एक अधेड़ के साथ पकड़ लिया था. गांव वालों ने दोनों की पहले जमकर पिटाई की फिर उन्हें अर्धनग्न कर गांव में थोड़ी देर घुमाया. ग्रामीणों की पिटाई से घायल दोनों स्त्री - पुरुष जो दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम हॉस्पिटल पहुंची. यहां उन्होंने पीड़िता का हालचाल जाना और वह किस तरह की कानूनी और अन्य मदद चाहते हैं इस पर बात की.

क्या कहते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ताःअस्पताल में ग्रामीणों की पिटाई से घायल स्त्री-पुरुष से मुलाकात करने पहुंची टीम में शामिल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि हमलोग उन्हें मुफ्त विधिक सेवा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही साथ ऐसे मामलों में पीड़िता को कुछ वित्तीय सहायता भी दी जाती है. उसका आंकलन कर किया जाएगा.

दोषियों को भेजा गया जेलः इधर हम आपको बता दें कि मसलिया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए छह दोषियों को गिरफ्तार किया था. आज उन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों के नाम है नीरज हेम्ब्रम , नुसिसल हेम्ब्रम , महेश्वर हेम्ब्रम , नरेश मुर्मू और रामधन टूडू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details