झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसकेएम यूनिवर्सिटी के पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गागुली गिरफ्तार, एससीएसटी केस में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिया था कार्रवाई का आदेश - SCST case bokaro

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) के आदेश के बाद पुलिस ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Sido Kanhu Murmu University) के पूर्व DSW डॉ. गौरव गांगुली को गिरफ्तार कर लिया है. चार दिन पहले ही आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने पुलिस को 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. हालांकि पुलिस को अधिक समय लग गया.

Sido Kanhu Murmu University former DSW Gaurav Gaguli arrested in SCST case
एसकेएम यूनिवर्सिटी के पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गागुली गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2022, 11:04 PM IST

दुमकाःसिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ( Sido Kanhu Murmu University ) के पूर्व DSW (डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर) डॉ. गौरव गांगुली को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 07 जनवरी 2020 को देवघर निवासी राजेश कुमार दास द्वारा दुमका के एससी-एसटी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वर्तमान समय में गांगुली सेवानिवृत्त हो चुके हैं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) के आदेश के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-Animal Smuggling in Latehar: पशुओं को ले जा रहे तीन तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 150 पशु बरामद

घंटी आधारित शिक्षक बहाली से जुड़ा है मामलाःयह मामला घंटी आधारित शिक्षक बहाली से जुड़ा बताया जा रहा है. बताया जाता है घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राजेश कुमार दास ने डीएसडब्ल्यू डॉ. गौरव गांगुली पर जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप था कि 06 जनवरी 2020 को जब राजेश नियुक्ति के बारे में जानकारी लेने गए तो डीएसडब्ल्यू ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पहुंचा मामलाःदुमका के एसटी एससी थाने में केस दर्ज होने के 2 वर्ष 8 माह बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर पूर्व डीएसडब्ल्यू गौरव गांगुली की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. इससे चार दिन पूर्व 09 सितंबर को आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एसपी के प्रतिनिधि के रूप में गए एसडीपीओ मो. नूर मुस्तफा अंसारी को इस मामले में पूर्व DSW को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इसी आदेश पर यह गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल गौरव गांगुली को मंगलवार को गिरफ्तार कर (former DSW Gaurav Gaguli arrested) दुमका जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details