दुमकाः राज्यसभा सांसद सह जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी धर्मपत्नी रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की कामना को लेकर दुमका के दिसोम मांझी थान में पूजा अर्चना की गई.
दुमकाः गुरुजी शिबू सोरेन के स्वस्थ होने को लेकर दिसोम मांझी थान में पूजा-अर्चना - sibu soren supporters worship in dumka
राज्यसभा सांसद और जेएमएम के अध्यक्ष शिबु सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने को लेकर उनके समर्थकों ने दुमका स्थित दिसोम मांझी थान में पूजा अर्चना की. दिसोम मांझी थान के नायकी सुलेमान हांसदा ने जेएमएम के नेताओं से पूजा-अर्चना कराया.
पूजा करते लोग
कोरोना संक्रमण मुक्ति के लिए प्रार्थना
जेएमएम सुप्रीमो और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज चल रहा है. गुरुजी के बीमार होने पर उनके समर्थक दुखी और मायूस हैं. दुमका स्थित दिसोम मांझी थान में जेएमएम कार्यकर्ता और समर्थकों ने पूजा-अर्चना कर शिबू सोरेन और उनकी धर्मपत्नी रूपी सोरेन के शीघ्र कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की कामना की. दिसोम मांझी थान के नायकी सुलेमान हांसदा ने जेएमएम नेताओं की पूजा करवाई.