दुमका: हेमंत सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए श्रम विभाग के नियोजनालय को अपना डाटा अपडेट करने को कहा है, लेकिन दुमका के नियोजन कार्यालय के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस कार्यालय में कर्मियों और अधिकारियों को ही नियोजन की जरूरत है.
कर्मियों की है काफी कमी
दुमका का प्रमंडलस्तरीय नियोजनालय सिर्फ दो स्थायी क्लर्क के भरोसे चल रहा है. यहां सभी ग्रेड मिलाकर कर्मियों की संख्या 16 है, लेकिन पदस्थापित सिर्फ तीन हैं, जिसमें दो क्लर्क और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी स्थायी हैं. यहां कनीय सांख्यिकी सहायक, कनीय नियोजन पदाधिकारी का पद रिक्त है, जबकि रांची में पोस्टेड निशिकांत मिश्र यहां के दो पद उपनिदेशक और सहायक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी के नियोजन पदाधिकारी, दुमका के भी नियोजन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं, यहां क्लर्क ग्रेड के 7 पद स्वीकृत हैं, जबकि कार्यरत सिर्फ दो हैं.
इसे भी पढ़ें:-सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन