दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका के फुटपाथ दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द उन्हें मार्केट में दुकानें आवंटित की जाएंगी. झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के द्वारा दुमका में फूलो झानो वेंडर मार्केट का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. इसके निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. नगर परिषद द्वारा निबंधित फुटपाथ दुकानदारों को इस वेंडर मार्केट में दुकानें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढे़ं-Dumka News: 20 करोड़ की लागत से बना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरकारी उदासीनता का झेल रहा दंश, तीन साल बाद भी नहीं हुआ चालू
प्राइवेट बस स्टैंड के समीप बनाया गया है वेंडर मार्केटः हम आपको बता दें कि दुमका के अटल बिहारी बाजपेयी बस टर्मिनल के पीछे एरिया में नगर परिषद द्वारा फूलो झानो वेंडर मार्केट का निर्माण कराया गया है. मार्केट के अंदर 50 दुकानें बनाई गईं हैं. इसके साथ ही मार्केट में टॉयलेट्स और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. निश्चित तौर पर जब यह दुकानदारों को सौंप दिया जाएगा तो उन्हें काफी लाभ होगा और वे धूप, बारिश और ठंड से अपने को बचा पाएंगे. इधर, ग्राहकों को भी एक छत के नीचे तरह-तरह के सामान उपलब्ध होंगे.
दुमका में इस तरह के और मार्केट बनाए जाएंगेःदुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि हमारे कार्यालय में जो निबंधित फुटपाथ दुकानदार हैं उन्हें इस मार्केट में दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए एडवांस के तौर पर एक छोटी सी राशि भी तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा इस तरह का एक और मार्केट आयुक्त कार्यालय के सामने भी बनवाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक फुटपाथ दुकानों को एडजेस्ट किया जा सके.
क्या कहते हैं फुटपाथ दुकानदारों के संरक्षकः फूलो झानो वेंडर मार्केट बनकर तैयार है और शीघ्र चालू भी हो जाएगा. इसको लेकर फुटपाथ दुकानदारों में काफी हर्ष है. इस संबंध में संथाल परगना फुटपाथ दुकानदार संघ के संरक्षक विजय कुमार दास कहते हैं कि सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है, लेकिन सिर्फ एक वेंडर मार्केट से काम नहीं चलने वाला. इस तरह के कई और मार्केट बनाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक दुकानदारों को इसका लाभ मिल सके. विजय कुमार दास कहते हैं कि इस मार्केट में नगर परिषद द्वारा जो दुकानें आवंटित की जाए वह पूरी तरह से निशुल्क हो, ताकि गरीब दुकानदारों को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़े.
सरकार का प्रयास सराहनीयःफुटपाथ दुकानदारों को बसाना और उजाड़ना साथ-साथ चलता रहता है. जब कभी भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है तो इन दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है. नगर परिषद मार्केट को जल्द दुकानदारों को सौंप कर इस तरह के दूसरे मार्केट का निर्माण कराए.