दुमका: कोरोना वायरस का प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था, लेकिन अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अब अनलॉक 1 का दौर चल रहा है. ऐसे में दुमका में दुकान खुलने की अनुमति नहीं मिलने पर दुकानदारों ने हंगामा किया.
उपराजधानी में झारखंड सरकार के जरिए कपड़ा, फुटवियर और स्टेशनरी के सामान की दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा. व्यवसायियों ने शहर के प्रमुख टीन बाजार चौक को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.