झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने पर दुकानदारों ने सड़क किया जाम, मांगी छूट - Shopkeepers asked permission to open shop in Dumka

दुमका में दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने पर दुकानदारों ने सड़क जामकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि दुकान खोलने की इजाजत प्रशासन को देनी चाहिए क्योंकि उसी से उनकी रोजी रोटी चलती है.

Shopkeepers asked permission to open shop in Dumka
दुमका में दुकानदारों ने दुकान खोलने की मांगी इजाजत

By

Published : Jun 2, 2020, 1:56 PM IST

दुमका: कोरोना वायरस का प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था, लेकिन अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अब अनलॉक 1 का दौर चल रहा है. ऐसे में दुमका में दुकान खुलने की अनुमति नहीं मिलने पर दुकानदारों ने हंगामा किया.

उपराजधानी में झारखंड सरकार के जरिए कपड़ा, फुटवियर और स्टेशनरी के सामान की दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा. व्यवसायियों ने शहर के प्रमुख टीन बाजार चौक को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- धनबादः BCCL मुख्यालय में हुई जीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक, कोरोना इफेक्ट का छाया रहा मुद्दा

दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह कई व्यवसायियों को दुकान खोलने की इजाजत दी गई है उसी तरह उन्हें भी इजाजत दी जाए. उन्होंने कहा कि या तो उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दें या फिर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसाय को बंद किया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details