दुमका: झारखंड के दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. शिबू सोरेन हेलीकॉप्टर से नॉमिनेशन के लिए दुमका पहुंच थे. गुरुजी के आगमन पर एयरपोर्ट पर झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में समर्थक शिबू सोरेन का एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे.
महागठबंधन के नेताओं का बयान दुमका समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में शिबू सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके पुत्र पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, झाविमो नेता प्रदीप यादव भी मौजूद थे. शिबू सोरेन ने दुमका से 11वीं बार नामांकन दाखिल किया. पहले 10 बार के नामांकन में वे 8 बार वे लगातार जीत हासिल किया है. वहीं 2 बार पराजय का सामना करना पड़ा.
नामांकन से पहले महागठबंधन का चुनावी सभा
शिबू सोरेन के नॉमिनेशन में जाने के पहले शहर के यज्ञ मैदान में महागठबंधन की ओर से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा मे महागठबंधन की एकता मजबूत नजर आई. उसमे झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात पर रोक लगाना बीजेपी की साजिश, राज्यपाल से करेंगे शिकायत: RJD
महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर बोला जमकर हमला
सभा में उपस्थित महागठबंधन के तमाम नेताओं ने भाजपा की केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की जमकर आलोचना की. साथ ही महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन ने कहा कि हमें जो हमारा हक मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है. अपने हक के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. वहीं हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के नौकरी में आरक्षण लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता महागठबंधन की आलोचना करते हैं. जबकि एनडीए में इतने दल शामिल हैं जिन्हें गिनना मुश्किल है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा रिकॉर्ड मत से जीतेंगे गुरुजी
झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे शिबू सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार साथ में जीत रिकॉर्ड मतों से होगी. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंच से चौकीदार चोर के नारे लगवाए. वहीं गौतम सागर राणा ने कहा विषमता मिटाना है तो महागठबंधन को जीताना होगा.