झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार, 25 लाख की हुई थी मांग - 25 lakh extortion from contractor in Dumka

दुमका में सड़क निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से 7 युवक ने 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने छापेमारी कर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

seven-youth-arrested-for-demanding-extortion-from-contractor-in-dumka
सात युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 8:56 PM IST

दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुरुम्भा मोड़ से धरमपुर गांव तक बन रहे सड़क के ठेकेदार मंटू मंडल से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राय, नरेश हांसदा, लोबिन लोहार, लोउस मरांडी, माईकल हांसदा, भोगोमन टुडू, फिलिप बास्की शामिल है, जो बगल गांव के ही रहने वाले हैं.

मुंशी भागवत राय ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी भागवत राय के बयान पर सभी सात आरोपियों के खिलाफ गोपीकांदर थाना में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जानकारी के मुताबिक कुरुंभा मोड़ से धरमपुर गांव तक लगभघ पांच किलोमीटर लंबी सड़क मरम्मती का कार्य किया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 97 लाख रुपये है. काम आरईओ विभाग की ओर से की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेरीबाड़ी के लोबिन लोहार के घर में सात सितंबर की रात सभी आरोपी जमा हुए. सभी लाठी-डंडे लेकर पैदल ही तलबड़िया गांव पहुंचे और विद्यालय में रह रहे सड़क निर्माण में लगे मजदूर और मुंशी को जगाया, फिर मुंशी 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई और निर्माण में लगे सभी वाहनों को आग लगाने की चेतावनी दी गई. आरोपियों ने रंगदारी के रुपये स्कूल पहुंचाने की बात कही थी.


इसे भी पढे़ं:- दुमका: ट्विटर पर मिली शिकायत पर MLA और DC ने लिया संज्ञान, BDO को दिए निर्देश


एफआईआर के बाद पुलिस ने की त्वरित कारवाई
मुंशी के एफआईआर के बाद एक टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार राय कर रहे थे. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details