दुमका: किसानों की समस्या को देखते हुए उनके बीच अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण किया जा रहा है. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को सरकार के निर्धारित 50% अनुदान पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े-जमशेदपुर में बीच वितरण कार्यक्रम की शुरुआत, किसानों के चेहरे पर रौनक
50% अनुदान पर किसानों को मिल रहा है धान बीज
जरमुंडी के बीटीएम समरेंद्र सिन्हा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जरमुंडी प्रखंड के किसानों के बीच वितरण के लिए 119 क्विंटल धान का बीज प्राप्त हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के सहारा, चोरखेदा, हरिपुर, बनवारा, ठेकचा घोंघा से रशीद कूपन के आधार पर किसानों को 50% अनुदान के दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ कृषक मित्रों से अनुशंसा कराकर आवेदन प्रखंड कृषि कार्यालय जरमुंडी में जमा कर कूपन प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित अनुदानित दर पर धान बीज खरीद सकते हैं.