झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में आग से झुलसे 5 वर्षीय बालक ने तोड़ा दम, डिबरी में तेल डालने के दौरान हुआ हादसा - जालवे गांव में आग

दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जालवे गांव में घर में लगी आग में झुलसे पांच वर्षीय बालक शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Scorched child dies of Jalawe village of Dumka
दुमका में आग से झुलसे 5 वर्षीय बालक ने तोड़ा दम

By

Published : Apr 4, 2021, 9:52 AM IST

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जालवे गांव में आग से झुलसे पांच वर्षीय बालक शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीती रात कच्चे घर में लगी आग में बच्चा झुलस गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चे की मां सनुका देवी और उसकी छह वर्षीय बहन रिया कुमारी भी हादसे में झुलस गईं थीं. उनका इलाज कराया जा रहा है.

जालवे गांव में आग से झुलसी महिला और बच्ची का इलाज कराया जा रहा

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, गडकरी बोले- 3 वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह होंगी सड़कें

दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जालवे गांव में संतोष कुमार के कच्चे घर में बीती रात आग लग गई थी. इसमें संतोष की पत्नी और बेटी मामूली रूप से, जबकि पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया था. सभी को आनन-फानन में एफजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता संतोष की मानें तो डिबरी में तेल डालने के दौरान हादसा हुआ था. अचानक केरोसिन का डिब्बा हाथ से छूट गया और उस पर जलती तिली पड़ने से तेज लपटें उठीं और आग पूरे घर में फैल गई. संतोष की पत्नी और बेटी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details