रांची: भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ हमेशा मुखर रहे झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने बकोरिया एनकाउंटर पर एक बार फिर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सरयू राय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि बकोरिया मामले में सरकार ने कैबिनेट के भीतर और बाहर मेरा सुझाव नहीं माना. बकोरिया कांड की सीबीआई जांच रुकवाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई. लेकिन आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर ही दिया.
सरयू राय ने ये भी लिखा कि मामले को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सरकार की बदनामी हुई. आखिर बकोरिया एनकाउंटर की सीबीआई जांच रुकवाने की सलाह किसने दी और जब सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी को खारिज कर दिया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. सरयू राय ने सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल उठाते हुए यह भी लिखा कि आखिर सीबीआई से कौन बचना चाहता है और उन्हें बचाने वाला कौन है.