दुमकाः जामा प्रखंड क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत भवन में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जामा विधायक सीता सोरेन, प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, आयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, जिला बाल विकास पदाधिकारी श्वेता भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
और पढें- मां का दर्द: महिला ने दहेज मांगने का लगाया आरोप, तो ससुराल वालों ने बेटी से किया अलग
इस दौरान प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सभी सरकार प्रतिनिधि का दायित्व जनता की समस्याओं का निराकरण करना है. इसीलिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता की समस्या का निराकरण करने के लिए वे लोग स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं, ताकि जो व्यक्ति प्रखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय नहीं जा पाते हैं उन्हें आसानी से अपनी बात रखने और समस्याओं का उल्लेख करने का अवसर मिल सके.
इस बीच जामा विधायक सीता सोरेन ने नवजात शिशु के मुंह जुटाई कराया और विवाहित महिलाओं का गोध भराई का रसम अदा किया. साथ ही उन्होंने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न विभागों से लाभुकों के द्वारा कुल 320 आवेदन जमा किए गए.