दुमका:दुर्गापूजा में विद्युत व्यवस्था की तैयारी को लेकर दुमका अंचल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद, जिनके जिम्मे साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और दुमका जिला है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में बिजली व्यवस्था लोगों को मिले इसके लिए हमारे विभाग ने अच्छी तैयारी की है. हमारे मुख्यालय से भी यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि बिजली को लेकर उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए हम लोगों ने इन चारों जिले में कंट्रोल रूम तैयार किया है.
ये भी पढ़ें:दुर्गा पंडालों में आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, जानिए अगलगी के दौरान कैसे करें बचाव
राकेश प्रसाद ने बताया कि तीन शिफ्ट में विभाग के अभियंता से लेकर लाइनमैन सभी को ड्यूटी पर दी गई है. पहली शिफ्ट सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, दूसरी दोपहर 2:00 से रात 10 तक और तीसरी रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगी. इन तीनों शिफ्ट में अधिकारी कंट्रोल रूम में अपनी टीम के साथ मौजूद होंगे. जैसे ही किसी भी उपभोक्ता का फोन आएगा या अन्य किसी प्रकार से सूचना मिलेगी कि इस जगह में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, तत्काल कंट्रोल रूम में तैनात टीम के अभियंता और कर्मी वहां के लिए कूच कर जाएंगे. महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यालय के आदेश पर दुर्गापूजा में फुल लोड बिजली की व्यवस्था रहेगी ताकि आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके.
पूजा पंडालों में भी विद्युत व्यवस्था होगी बेहतर:विद्युत विभाग के दुमका अंचल के जीएम ने यह भी जानकारी दी कि सिर्फ उपभोक्ता के घरों में ही नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के जो पंडाल हैं, वहां भी निर्बाध रूप से बेहतर बिजली दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जितने भी पूजा समिति हैं सभी को बता दिया गया है कि आपके पंडालों में जितने भी बिजली से संबंधित उपकरण लगें हैं, हमारे यहां से अभियंता जाकर उसमें खपत होने वाली बिजली का आकलन करेंगे. आपको अस्थायी कनेक्शन दिया जाएगा और लोड के हिसाब से बिजली बिल काटा जाएगा.