झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन फहराएंगे तिरंगा, आयुक्त ने की समारोह के तैयारियों की समीक्षा - वाटरप्रूफ मंच और पंडाल का निर्माण

संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने दुमका के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को पंडाल निर्माण, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-August-2023/jh-dum-01-taiyari-10033_09082023134549_0908f_1691568949_699.jpg
Santal Pargana Commissioner Reviewed Preparations

By

Published : Aug 9, 2023, 4:00 PM IST

दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गई हैं. 15 अगस्त को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं तैयारियों की समीक्षा करने के लिए संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह - 2023 की तैयारियों की हर एक बिंदु पर अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त ए दोड्डे , एसपी पीतांबर सिंह खेरवार सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Dumka News: सात महीने में सड़क हादसों में इजाफा, चौंकाने वाले हैं मृतकों के आंकड़े, पुलिस चला रही जागरुकता अभियान

दुमका में राज्यपाल करेंगे झंडोत्तोलनः इस दौरान आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह देश की अखंडता, गरिमा और राजकीय सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन दुमका में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसलिए सारी तैयारियां दुरुस्त रखें. आयुक्त डाडेल ने कहा कि राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी निर्देशों और दायित्वों का निर्वहन सभी अधिकारी पूरी तत्परता से करें. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि झंडोत्तोलन स्थल, मंच और राजभवन से पुलिस लाइन मार्ग की सजावट समय पर पूरी कर लें.

वाटरप्रूफ पंडाल और मंच का कराएं निर्माणः साथ ही आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ मंच और पंडाल का निर्माण कराएं. समारोह स्थल पर अग्निशमन वाहन, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस दौरान आयुक्त ने दुमका के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मंच के समीप मेडिकल की टीम, एंबुलेंस और पूर्ण चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ फर्स्ट एड की व्यवस्था करेंगे.

महापुरुषों की प्रतिमाओं को करें सुसज्जितः संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि शहर के विभिन्न संस्थानों और चौक-चौराहों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा , गांधी मैदान और वहां लगा स्मारक को 15 अगस्त से पहले सुसज्जित करा लें और स्थल की अच्छी तरह से सफाई करा दें. साथ ही मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक और पुलिस लाइन के आसपास की भी पूर्ण सफाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारक स्थल पर लाइटिंग से भी सजावट करें. सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर 15 अगस्त को माल्यार्पण करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details