झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के युवक ने दुमका के होटल में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - हादसे का शिकार हो गया

दुमका में एक मुसाफिर ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली है. मुसाफिर साहिबगंज के दुमका आया था और एक होटल में ठहरा हुआ था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. Sahibganj youth committed suicide in Dumka.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-October-2023/jh-dum-02-fansi-10033_31102023202031_3110f_1698763831_1088.jpg
Sahibganj Youth Committed Suicide In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:33 PM IST

दुमकाःनगर थाना से चंद कदम दूर सत्कार होटल में मंगलवार की शाम एक यात्री ने खुदकुशी कर ली है. यात्री की पहचान साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के तेतुलिया गांव निवासी प्रकाश साह (34) के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही होटल मालिक के हाथ-पैर फूल गए. होटल मालिक ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस होटल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें-सनकी युवक की करतूत! हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा लड़का, पुलिस हैरान-परिजन परेशान

होटल मालिक से पुलिस ने की पूछताछःसत्कार होटल के मालिक संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब प्रकाश साह एक आदमी के साथ होटल आया था. प्रकाश ने नाम, पता लिखाने के बाद बताया कि मंगलवार की शाम कमरा खाली कर देगा. शाम छह बजे के बाद तक उसने कमरा नहीं खाली किया तो कारण जानने के लिए कमरे की तरफ गया. कमरा अंदर से बंद था. खिड़की का स्लाइडर हटाया तो देखा कि उसने खुदकुशी कर ली है.

जांच में जुटी पुलिसः होटल मालिक संतोष से सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इसी क्रम में प्रकाश के मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आया. पुलिस ने फोन रिसीव किया और कहा कि आप दुमका आ जाएं. प्रकाश एक हादसे का शिकार हो गया है.

होटल में नहीं लगा था एक भी सीसीटीवी कैमराःपुलिस ने छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास किया तो पता चला कि होटल में कैमरा है ही नहीं. होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि सारे कैमरे खराब हैं, मरम्मत के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही आत्महत्या के बारे में कुछ पता चल सकता है. कल बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details