झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका उपचुनाव: मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह, केंद्रों पर महिलाओं की लगी कतार - दुमका विधानसभा उपचुनाव में ग्रामीण मतदाता उत्साहित

दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के लिए ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह है. मतदान के लिए केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. खासकर महिला मतदाताओं में वोटिंग के लिए अधिक रूझान देखा जा रहा है.

dumka-assembly-by-election
दुमका विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Nov 3, 2020, 12:26 PM IST

दुमका: दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अपना एमएलए चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. हालांकि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में वोटिंग अधिक रूझान देखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं में वोटिंग का अधिक रूझान है. बूथों पर महिला वोटर पंक्तिबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहीं हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवालयुवाओं के लिए रोजगार प्रमुख मुद्दाग्रामीण क्षेत्र के कुछ वोटरों से बात की गई. उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र मुद्दा है विकास. चाहे वह विकास शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य क्षेत्र में हो, रोजगार के क्षेत्र में, सुरक्षा के क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि हमारा जनप्रतिनिधि हमारे लिए समुचित विकास का कार्य करें. साथ ही साथ युवा मतदाता रोजगार को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. वे कहते हैं कि सभी क्षेत्रों में वैकेंसी निकाली जाए और युवाओं को रोजगार मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details