दुमका: जिले के विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्टोन चिप्स लदे ट्रकों की जांच के क्रम में ट्रक मालिकों और चालकों के द्वारा हंगामा करने, ट्रक को जबरन छुड़ा ले जाने और एक जवान को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद और सात से आठ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:Dumka News: जामा पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड में आठ को किया गिरफ्तार, मोबाइल और कटर मशीन बरामद
क्या है पूरा मामला:दरअसल, दुमका जिले के विश्वविद्यालय ओपी क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी वक्त शिकारीपाड़ा के रास्ते स्टोन चिप्स लदा एक हाईवा जब पुलिसकर्मियों के सामने आया तो उसकी जांच शुरू की गई. इसी बीच हाईवा चालक ने अपने मालिक और कुछ सहयोगियों को फोन कर बुला लिया. उन लोगों के आते ही हंगामा शुरू हो गया.
वाहन मालिकों का कहना था कि पुलिसकर्मियों द्वारा जांच के नाम पर रुपये की डिमांड की जा रही है. इतने में मौका का फायदा उठाकर हाइवा चालक अपना वाहन लेकर भाग निकला. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी गंगाधर सिंह से भी वाहन मालिकों की नोकझोंक हुई. बाद में थाना प्रभारी गंगाधर सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया.
क्या है एफआईआर में:पुलिस ने उक्त हाइवा के साथ तीन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के जवानों को आधा घंटे तक बंधक बनाने और थाना के जीप चालक चंदन को जबरन अपनी वैन में बैठाने का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी गंगाधर सिंह ने अपने ही बयान पर जरमुंडी निवासी बालानंद झा, राजू झा और दिलीप ठाकुर के अलावा आठ अज्ञात पर प्राथमिकी की है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:इस पूरे मामले पर विश्विद्यालय प्रभारी गंगाधर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमारे ओपी द्वारा वाहन की जांच कराई जा रही थी. इसी बीच स्टोन चिप्स लदा हाइवा जांच स्थल से होकर गुजर रहा था. उसे रोका गया तो उसके ड्राइवर ने फौरन अपने लोगों को फोन से एकत्रित कर लिया. आये हुए लोगों ने हंगामा किया.