दुमका:दुमका के राजभवन के पास सोमवार की देर शाम एक स्कूटी और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक युवक ताराकांत झा सदर प्रखंड में मनरेगा योजना में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था. वह दुमका में बैठक में भाग लेने के बाद शाम को अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान देर शाम लगभग 7.30 बजे की वह दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Road Accident in Dumka: स्कूटी और बाइक की टक्कर में रोजगार सेवक की मौत, दो छात्राएं भी घायल
दुमका में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो छात्राएं घायल हो गईं हैं. बताया जाता है कि युवक नौकरी करता था और बैठक में भाग लेने के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान दुमका में राजभवन के पास हादसा हो गया.
प्रखंड परिसर में बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहा था ताराकांत: मृतक के परिजनों ने बताया कि ताराकांत को सोमवार के दिन दुमका के बीडीओ ने बैठक में बुलाया था. बैठक के बाद ताराकांत अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव लौट रहा था. इसी क्रम में जब वह राजभवन के सामने से गुजर रहा था तभी सामने से स्कूटी पर आ रही दो लड़की ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया. आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे उठाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना में स्कूटी सवार दोनों छात्रा भी घायल हो गईं हैं. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है.
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़: घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और प्रखंड कर्मियों की भीड़ अस्पताल में लग गई. मृतक ताराचंद झा के गांव आसनसोल के काफी लोग अस्पताल पहुंच गए. वहीं अलग-अलग प्रखंडों के मनरेगा कर्मी भी घटना की जानकारी मिलते अस्पताल में इकट्ठा हो गए. इधर लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शव का पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया जाए, ताकि परिजन शव को अपने साथ घर ले जा सकें. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दे दिया है.