दुमकाः देवघर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पास दो बसों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. हादसा जामा थाना क्षेत्र में हुआ है. दोनों यात्री बस एक ही कंपनी के हैं, जगन्नाथ पुरी से लौटकर और कई धार्मिक स्थल घूमने के लिए जा रहे थे इसी बीच दुर्घटना हो गई.
ये भी पढ़ेंःदुमका में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
Road Accident in Dumka: दुमका में दो बसों के बीच टक्कर, कई यात्री घायल - dumka deoghar road
दुमका में दो बसों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया है. घायलों का इलाज जामा सीएचसी में कराया गया.
बता दें कि दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर घोड़ीबाद सैनिक होटल के समीप दो यात्री बसों में टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला सहित कई यात्री को चोट आई है. वहीं बस में सवार यात्रियों ने घटना के बारे में बताया कि दोनों बस सवार यात्री जगन्नाथ पुरी से तीर्थ यात्रा कर देवघर, मधुपुर, सारवां, कुंडा सहित अन्य जगह लौट रहे थे. इसी क्रम में जामा थाना क्षेत्र के सैनिक होटल के पास पहुंचने पर पीछे चल रही बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके कारण आगे चल रही बस को उसने ठोकर मार दी. जिसमें पीछे बस के केबिन में बैठे कई यात्री चोटिल हुए.
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. यात्रियों का कहना है पीछे चल रही बस का चालक भी चोटिल हुआ है. घटना के बाद जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने त्वरित पहल करते हुए घायल सभी यात्रियों को CHC जामा भेजा और यात्री को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान भेजा. घटना के बारे में आगे चल रही बस चालक ने बताया कि दोनों बस एक ही मालिक की है जो कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के हैं. घटना की जानकारी बस मालिक को दे दी गई है. इधर जामा थाना पुलिस दोनों बस को कब्जे में लेकर सुरक्षित थाना ले गयी और कार्रवाई में जुट गई है.