दुमका: जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट-बासुकीनाथ पथ पर एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक अनियंत्रित कार पुल के नीचे मोतीहारी नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना रविवार सुबह की है.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Ranchi: कार और स्कूटी के बीच टक्कर, दो की गई जान, 2 मासूम जूझ रहे जीवन और मौत के बीच
बिहार के बांका जिला के हैं सभी: दरअसल, बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र से कार पर सवार होकर तीन लोग बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे. जब वे नोनीहाट-बासुकीनाथ पथ की ओर से गुजर रहे थे तो कार की रफ्तार काफी अधिक थी. जिससे चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पुल के नीचे मोतिहारी नदी में जा गिरी. इससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि ये सभी रजौन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बासुकीनाथ जा रहे थे. गाड़ी में जो मोबाइल मिला, उसके आधार पर हमने उनके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन पहुंचने वाले हैं. इधर घायलों को इलाज के लिए जरमुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
शनिवार को भी दो सड़क हादसे में एक की गई थी जान, पांच हुए थे घायल: बता दें कि दुमका में लगातार दूसरे दिन सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. शनिवार को भी मुफस्सिल और मसलिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे. जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वे मसलिया प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता कामदेव सिंह थे, जो बाइक से दुमका जिला मुख्यालय से मसालिया लौट रहे थे. इस घटना में उनके भाई महादेव सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनकी बाइक एक वाहन की चपेट में आ गई थी. वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिधनी गांव की थी, जब टोटो सवार चार लोग एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे और गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन सभी पांच घायलों का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.