झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Dumka: पिकअप वैन पलटने से हादसा, एक मजदूर की मौत

दुमका में रोड एक्सीडेंट हुआ है. मसानजोर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन पलटने से हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में करीब 12 मजदूर जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

road-accident-in-dumka-one-worker-died-after-pickup-van-overturned
दुमका

By

Published : Mar 29, 2022, 4:03 PM IST

दुमकाः जिला में मसानजोर थाना क्षेत्र के झाझापाड़ा गांव के पास एक पिकअप वैन पलटने से हादसा हुआ है. इसमें एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि इस सड़क दुर्घटना में 12 मजदूर जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ये हादसा दुमका सिउड़ी मुख्य सड़क पर हुआ है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पलटी, ड्राइवर की मौत

सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी मजदूर काम करने के बाद एक साथ पिकअप वैन से लौट रहे थे. उस पिकअप वैन में आलू भी काफी मात्रा में लोड था. मसानजोर थाना क्षेत्र के झाझापाड़ा गांव के पास मजदूरों से भरा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बगल के रानीश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग मजदूर फुलवासिनी मरांडी को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया गया. जहां भर्ती कराने के बाद ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी मजदूर जामा थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

दुमका में सड़क हादसा हुआ है. यहां बंगाल से लौट रहे मजदूरों से भरा पिकअप वैन पलट गया. इस हादसे में उसमें सवार एक बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गयी है. साथ ही 12 मजदूर जख्मी हुए हैं, सभी जिला के जामा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी खेती के काम से पश्चिम बंगाल गए थे. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का कार्य करते हुए घायल लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details