दुमका: उचक्के रुपए छीनने के लिए हमेशा कोई न कोई नया हथकंडा अपनाते रहते हैं. इसी तरह का एक नमूना आज दुमका में देखने को मिला. स्टेट बैंक बाजार ब्रांच से एक लाख रुपये निकासी कर अपने घर लौट रहे एक रिटायर्ड शिक्षक से दो युवकों ने रुपये का बैग छीन लिया. दोनों युवक उक्त शिक्षक के पास पहुंचे और कहा कि अंकल आपके कुर्ते पर किसी ने थूक दिया है. यह सुनते ही शिक्षक अपने कुर्ते को एक चापाकल में धोने लगे, इसी बीच उचक्के अपना काम कर गए.
'अंकल-अंकल आपके कुर्ते पर किसी ने थूक दिया है' यह सुन रिटायर्ड शिक्षक लगे कुर्ते धोने, उचक्के ले उड़े एक लाख रुपये - Retired teacher robbed in Dumka
दुमका में कुछ उच्चकों ने एक लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत दुमका नगर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
!['अंकल-अंकल आपके कुर्ते पर किसी ने थूक दिया है' यह सुन रिटायर्ड शिक्षक लगे कुर्ते धोने, उचक्के ले उड़े एक लाख रुपये Retired teacher robbed in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15995573-786-15995573-1659445433554.jpg)
क्या है पूरा मामला: इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद रवि दास ने दुमका नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनके अनुसार दुमका शहर के बंदरजोरी इलाके के पास एक मकान बनवा रहे हैं. मजदूरों को पेमेंट देना था इस वजह से शिक्षक ने चेक के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से एक लाख रुपए की निकासी की और हैंड बैग में सभी रुपए, पासबुक और दो मोबाइल को रखा. शिक्षक ने रुपए से भरे बैग को अपने एक थैले में भर लिया और बंदरजोरी निर्माणाधीन मकान की ओर चल पड़े. इसी बीच एक युवक ने उनके कुर्ते पर थूक दिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद दूसरे युवक ने कहा कि अंकल आपके कुर्ते पर किसी ने थूक दिया है, इसे धो लीजिए. युवक के कहने पर शिक्षक पास ही में लगे नल के पास चले गए और रुपए से भरे बैग को बगल में रखकर कुर्ता धोने लगे. इसी बीच उचक्कों ने उनके रुपए से भरे बैग उड़ा लिया.
जब तक शिक्षक को पता चला भाग चुके थे उचक्के: शिक्षक को जब तक एहसास हुआ तब तक रुपए से भरे बैग गायब हो चुके थे. शिक्षक बदहवाश होकर चिल्लाने लगे. शोरगुल सुनकर कचहरी परिसर के अधिवक्ता जुट गए और अधिवक्ताओं ने थाना जाने की सलाह दी. अधिवक्ताओं के कहने पर शिक्षक थाना आए और अज्ञात के विरुद्ध दुमका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. शिक्षक गोपीकांदर के पहाड़िया स्कूल से फरवरी में रिटायर हुए हैं. रिटायर के पैसे से बंदरजोरी मुहल्ले में एक मकान बनवा रहे हैं. नगर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है.