झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: बारिश में गिरा एक रिटायर्ड पारा शिक्षक का कच्चा घर, सरकार से लगाई मदद की गुहार - दुमका में बारिश से गिरा रिटायर्ड पारा शिक्षक का घर

दुमका में गुरुवार को एक रिटायर्ड पारा शिक्षक नरेंद्र राउत का घर बारिश में गिर जाने का मामला सामने आया है. इसके चलते रिटायर्ड पारा शिक्षक और उसका परिवार बेघर हो गया है. वहीं, रिटायर्ड पारा शिक्षक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

house collapse due to heavy rain in dumka
रिटायर्ड परा शिक्षक का गिरा कच्चा घर.

By

Published : Aug 20, 2020, 1:27 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सिंधनी पंचायत के सिंहनी गांव में एक गरीब रिटायर्ड पारा शिक्षक का घर गिर जाने से पारा शिक्षक नरेंद्र राउत बेघर हो गया है. इसके चलते प्रशासन से रिटायर्ड पारा शिक्षक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि भारी बारिश के कारण जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी गांव में एक गरीब का कच्चा मकान गिर गया, जिससे परिवार वालों को बरसात के मौसम में सिर ढंकने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार से लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र राउत एक असहाय व्यक्ति है, जो किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इस बीच प्रकृति के प्रकोप से उसका एकमात्र कच्चा मकान बारिश में ध्वस्त हो गया. परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. बताते चलें कि नरेंद्र राउत कुछ साल पहले पारा शिक्षक से रिटायर्ड हुए हैं. पारा शिक्षक रहते हुए उन्होंने अपने लिए एक मकान भी ढंग की नहीं बनवा सके और आज बारिश ने उन्हें बेघर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-देवघर: पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

बारिश के चलते गिरा घर
बता दें कि रिटायर्ड पारा शिक्षक नरेंद्र राउत के परिवार में पत्नी, 2 बच्ची और एक लड़का है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है. खुद नरेंद्र राउत भी शारीरिक रूप से काफी कमजोर हैं. उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details