दुमका: जिले के तालझरी थाना क्षेत्र के बरमासा गांव से पुलिस को यह सूचना मिली कि वहां प्रतिबंधित मांस रखा हुआ है. मामला संवेदनशील था, इसलिए जिले के एसपी अंबर लाकड़ा खुद अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे.
गांव में लोगों की भीड़ जमा थी. एसपी के निर्देश पर प्रतिबंधित मांस को जेसीबी के माध्यम से जमीन में गड्ढा खोदकर डाल दिया गया. एसपी ने गांववालों से बातचीत की और इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.