झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day 2022: दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, सर्वश्रेष्ठ परेड के लिए एसएसबी को प्रथम पुरस्कार - Republic Day 2022

गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को तिरंगा फहराया. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने सर्वश्रेष्ठ झांकी और परेड टीम को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने सब्सिडी योजना का भी शुभारंभ किया. साथ ही राज्य की प्रगति के लिए लोगों से उनके सहयोग की अपील की.

Republic Day celebrations 2022 in Dumka Chief Minister Hemant Soren hoisted tricolor
दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, राज्य के लोगों को दी बधाई

By

Published : Jan 26, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 2:12 PM IST

दुमकाः गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को तिरंगा फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई भी थी. इस दौरान झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों ने झांकी निकाली, जिसमें विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें-1940 का रामगढ़ अधिवेशनः झारखंड की धरती से बदली सियासत की दशा और दिशा


बाद में दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों से अपील की कि आप झारखंड के विकास में सहयोग करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम एक ऐसा झारखंड बनाने का संकल्प लें जो उन सपनों और आशाओं के अनुरूप हो जिसके लिए काफी त्याग और बलिदान के बाद इस राज्य का सृजन हुआ. मैं एक ऐसे झारखंड की परिकल्पना करता हूं जो गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार से मुक्त हो. इस सपने को साकार करने में आप सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. हमारे साथ-साथ आप भी अपनी वचनबद्धता निभाएं.

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह

सब्सिडी योजना का शुभारंभःसीएम हेमंत सोरेन ने अपील की कि हम सब मिलकर राज्य में स्थिरता शांति और समरसता का माहौल बनाएं और अपनी सृजनशीलता, सकारात्मक ऊर्जा से राज्य की सर्वांगीण प्रगति और उन्नति में योगदान दें. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को सब्सिडी योजना का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पूरे राज्य में सीएम सपोर्ट योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद दोपहिया वाहन मालिक को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 250 रुपये की राशि की सहायता मिलेगी. यह राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे भेज दी जाएगी.

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, राज्य के लोगों को दी बधाई

इन विभागों ने पेश की झांकीः दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न फोर्स से जुड़े कर्मचारियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया. पैरेड में 13 प्लाटून शामिल थे. इसमें एसएसबी, झारखंड पुलिस, होमगार्ड, एसआईआरबी, आईआरबी, जैप-5, जैप-9 के जवान शामिल थे. परेड को कमांड प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर दे रहे थे. बाद में 10 सरकारी विभागों की झांकी निकाली गई. जिसमें सभी विभागों ने अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया. इसमें पेयजल स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग के साथ फूलो झानो आशीर्वाद योजना की झांकी उल्लेखनीय रही.

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में पेश की गई झांकी
दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा


परेड और झांकी में सर्वश्रेष्ठ को सम्मानः परेड और झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया. परेड में एसएसबी को प्रथम पुरस्कार, एसआईआरबी दुमका को द्वितीय और आईआरबी को तृतीय पुरस्कार मिला. झांकी में शिक्षा विभाग को प्रथम, खाद्य आपूर्ति को द्वितीय और पर्यटन को तृतीय पुरस्कार मिला. सभी को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया.

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में पेश की गई झांकी
दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान

ये भी मौजूद रहेःपुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस राजकीय समारोह में विधायक बसंत सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. संथाल परगना के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप , डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल , जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला , एसपी अम्बर लकड़ा समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 26, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details