दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी के बीच ठंड के मौसम का अहसास करा दिया है. अहले सुबह से ही जोरदार बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही है. एक तरफ इस बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं दूसरी तरफ ईद का मजा किरकिरा कर दिया है. इसके अलावा बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है.
इसे भी पढ़ें:कोडरमा में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से मौसम हुआ सुहाना
ईद के उत्साह को किया फीका: दुमका में हो रही लगातार तेज बारिश ने ईद के उत्साह को कम कर दिया है. ईद के बीच नमाजियों को मस्जिद पहुंचने और ईद की नमाज पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश से विद्युत आपूर्ति और पेयजलापूर्ति भी बाधित हुई है. जिले के कई इलाकों की बिजली घंटों से गुल है. बिजली नहीं होने के कारण पेयजल की समस्या भी आ रही है.
वाटर लेवल और सब्जी की फसल को को पहुंचेगा लाभ: पूरे अप्रैल महीने में भीषण गर्मी पड़ी है. इस बीच तापमान 42 से 45 डिग्री के आसपास रहा. जिससे वाटर लेवल (Ground water level in Dumka) काफी नीचे चला गया था. कई ऐसे चापाकल थे जिससे पानी निकलना बंद हो गया था लेकिन आज की मूसलाधार बारिश से वाटर लेवल को काफी लाभ पहुंचेगा और लोगों को आने वाले दिनों में पेयजल संकट से काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही इस बारिश का फायदा सब्जी उत्पादक किसानों को भी पहुंचेगा. पानी की कमी के कारण वे खेतों में लगी सब्जी की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब उन्हें सिंचाई का पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.