दुमका: रामपुरहाट-दुमका रेलखंड में बहुत जल्द विद्युत से चलने वाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. बुधवार को सुरक्षा की जांच के मद्देनजर रेल सुरक्षा आयुक्त एम चौधरी ने दुमका स्टेशन से शिकारीपाड़ा हरिनसिंगा स्टेशन तक का निरीक्षण किया. इस मौके पर हावड़ा डिवीजन के एडीआरएम विनोद पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद उनका साथ थे.
दुमका-रामपुरहाट रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी विद्युत इंजन, रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण - ट्रेन का परिचालन
दुमका में रेल सुरक्षा आयुक्त एम चौधरी ने दुमका स्टेशन से शिकारीपाड़ा हरिनसिंगा स्टेशन तक का निरीक्षण किया. बहुत जल्द ही रामपुरहाट-दुमका रेलखंड में विद्युत से चलने वाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
इसे भी पढ़ें: दुमकाः FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्धघाटन, मरीजों की सस्ते में होगी जांच
सुरक्षा व्यवस्था से है संतुष्टि
जांच करने आए रेल सुरक्षा आयुक्त ने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन हावड़ा डिवीजन के एडीआरएम विनोद पासवान ने बताया कि सुरक्षा मानको से हम संतुष्ट हैं और बहुत जल्द इस रेलखंड पर विद्युत से चलने वाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.