झारखंड

jharkhand

दुमकाः अवैध बालू भंडारण को लेकर सघन छापेमारी, 4 ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Feb 9, 2021, 8:50 PM IST

दुमका में खनन विभाग की ओर से अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी की गई. विभाग की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

raids on illegal sand storage in dumka
जामा थाना

दुमकाः जिले के जामा में खनन पदाधिकारी की ओर से अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी की गई, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के नेतृत्व में अंचल अधिकारी सुनील कुमार की अगुवाई में जामा थाना क्षेत्र के म्हारो, भुरभुरी, लगला, केरावनी, हरिपुर सहित कई बालू घाट पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-देवघरः अवैध बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई, पोकलेन व हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार

अंचलाधिकारी जामा सुनील कुमार ने बताया कि अब तक चार ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. फिलहाल छापेमारी जारी है, अवैध बालू उठाव करते हुए पकड़े जाने पर बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. जब्त किए गए ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ खनन पदाधिकारी की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details