झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: अवैध आरा मील में छापा, 5 लाख की लकड़ी बरामद - दुमका में अवैध आरा मील में छापा

वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में जामा के तपसी गांव स्थित अवैध आरा मील में छापेमारी की गई. मौके से लाखों की लकड़ी बरामद की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.

Raids in illegal Ara Mill in dumka
दुमका में लाखों की लकड़ी जब्त

By

Published : Feb 6, 2021, 10:37 PM IST

दुमका:शनिवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में जामा के तपसी गांव स्थित अवैध आरा मील में छापेमारी की गई. मौके से लाखों की लकड़ी बरामद की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि तपसी गांव में अवैध रूप से आरा मील चलाया जा रहा है और लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है. विजय सिंह की अगुवाई में छापेमारी दल का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें:अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

प्रशिक्षु आईएफएस सात्विक तिवारी ने बताया कि मौके से सागवान, सखुआ, वट और चिलमिल की लकड़ी बरामद की गई है. लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपए है. लकड़ी के अलावा आरा मशीन, जेनरेटर और कई अन्य सामान बरामद किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details