दुमका:राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दुमका से भी होकर गुजरेगी. इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह दुमका जिला प्रभारी रविन्द्र वर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झारखंड में आठ दिन में तेरह जिलों को कवर करेंगे राहुल गांधी:कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह और जिला प्रभारी रविंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि राहुल गांधी इस पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान 08 दिनों तक झारखंड में रहेंगे. इस आठ दिनों में झारखंड के तेरह जिलों को कवर करेंगे और करीब 804 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं. यह चौथा मौका होगा जब दुमका में राहुल गांधी आ रहे हैं. उनके न्याय यात्रा कार्यक्रम को त्योहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी का दुमका में रूट चार्ट क्या रहेगा यह अभी तक मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन दो से तीन दिन में कार्यक्रम की रूपरेखा क्लियर कर दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार वे पाकुड़ से गोड्डा होते हुए दुमका जिले के हंसडीहा और सरैयाहाट क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.
आम लोग भी अपनी समस्याओं लेकर कर सकते हैं राहुल गांधी से मुलाकात:कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी अपने इस न्याय यात्रा के दौरान भाजपा की कमियों को उजागर करेंगे. मोदी सरकार की नाकामियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे. वे बताएंगे कि केंद्र सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया. आज देश में जातिवाद, अमीर-गरीब, ऊंच-नीच और धार्मिक वैमनस्यता जैसे जहर को फैलाया जा रहा है. रोजगार के अवसर कम होने से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. न्याय यात्रा में राहुल गांधी से वैसे लोग जिन्हें सरकार से न्याय नहीं मिला या योजनाओं का लाभ उनतक नहीं पहुंचा वे सीधे मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं. हमारे नेता वैसे लोगों के आंखों के आंसू को पोंछने का काम करेंगे. न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलायेंगे. हमारी पार्टी जनता को खुशहाल बनाने के लिए देश से गरीबी और बेरोजगारी हटाना चाहती है.
बंधु तिर्की द्वारा ईडी के खिलाफ दिए गए बयान से झाड़ा पल्ला: झारखंड में ईडी के द्वारा हो रही कारवाई पर बंधु तिर्की के तीखे बयान पर जब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता से पूछा गया. जिसपर उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया की पार्टी की तरफ से अभी तक इस मामले में बात रखने के लिए कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां तक हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी के समन की बात है तो ईडी अपना काम कर रही है, हमारे मुख्यमंत्री भी पीछे हटने वाले व्यक्ति नहीं हैं. अपनी व्यस्तताओं के कारण वह ईडी को समय नहीं दे रहे थे, पर आगामी 20 तारीख को उन्होंने तिथि तय की है जिसमें सब कुछ सामने आ जाएगा.