दुमका: जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाई हैं. बता दें कि एक युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन अचानक उसकी मां की मौत होने के कारण युवक को उसके घर भागलपुर भेजा गया.
दुमका जिला प्रशासन ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से यह जानकारी दी है कि आकस्मिक कारणों से एक युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसके घर भागलपुर भेजा गया. प्रशासन ने ही वाहन की व्यवस्था की. बता दें कि भागलपुर निवासी रोहित कुमार यादव को दुमका के सरैयाहाट प्रखंड के नवोदय विद्यालय में बनाये गए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं, रोहित ने सरैयाहाट के बीडीओ को यह जानकारी को अवगत कराया कि 3 अप्रैल की शाम को उनकी मां का निधन हो गया है. युवक ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए घर जाना आवश्यक है.