झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की संवेदनशीलता, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे युवक की मां की मौत के बाद भेजा गया घर - उपायुक्त राजेश्वरी बी

दुमका में जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक युवक को घर भेजा. जानकारी के अनुसार युवक को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. लेकिन मां की मौत के बाद प्रशासन ने सभी जांच के बाद युवक को उसके घर भागलपुर भेजा.

quarantine young man sent to home by district administration in dumka
दुमका जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

By

Published : Apr 5, 2020, 9:25 AM IST

दुमका: जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाई हैं. बता दें कि एक युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन अचानक उसकी मां की मौत होने के कारण युवक को उसके घर भागलपुर भेजा गया.

दुमका जिला प्रशासन ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से यह जानकारी दी है कि आकस्मिक कारणों से एक युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसके घर भागलपुर भेजा गया. प्रशासन ने ही वाहन की व्यवस्था की. बता दें कि भागलपुर निवासी रोहित कुमार यादव को दुमका के सरैयाहाट प्रखंड के नवोदय विद्यालय में बनाये गए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं, रोहित ने सरैयाहाट के बीडीओ को यह जानकारी को अवगत कराया कि 3 अप्रैल की शाम को उनकी मां का निधन हो गया है. युवक ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए घर जाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग में टाटा स्टील ने बढ़ाया हाथ, झारखंड सरकार को दिए 10 करोड़ रुपए

वहीं, बीडीओ ने यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी को दी. उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए भागलपुर डीएम से बात की और पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद रोहित को वाहन से भागलपुर भेजा गया. डीसी राजेश्वरी बी के निर्देश पर रोहित कुमार यादव के स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं, जांच प्रतिवेदन , सभी आवश्यक दस्तावेज और सुरक्षा बल के साथ वाहन के माध्यम से उसे भागलपुर के लिए विदा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details