झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - जरमुंडी में पूजा पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था

दुमका में नवरात्र को लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. राज्य भर में पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी बीच असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

जरमुंडी एसडीपीओ

By

Published : Oct 6, 2019, 8:26 PM IST

दुमकाः नवरात्र को लेकर दुमका और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस भी काफी सतर्क नजर आ रही है. जरमुंडी एसडीपीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे तत्पर है.

जरमुंडी एसडीपीओ का बयान

एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों और मेला क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस प्रशासन इसके लिए 24 घंटे तत्पर है. व्हाट्सएप ग्रुप में भी नजर रखी जा रही है. थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम बनाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-लोगों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई जिला प्रशासन, सोशल साइट पर पंपलेट के जरिए विशेष दिशा-निर्देश

थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम का गठन कर पूरे विधानसभा क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है, घटनाओं और दुर्घटनाओं पर भी नजर रखी जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details