दुमकाः नवरात्र को लेकर दुमका और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस भी काफी सतर्क नजर आ रही है. जरमुंडी एसडीपीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे तत्पर है.
एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों और मेला क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस प्रशासन इसके लिए 24 घंटे तत्पर है. व्हाट्सएप ग्रुप में भी नजर रखी जा रही है. थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम बनाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में नजर रखी जा रही है.