दुमका: जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने अपने कोचिंग सेंटर के संचालक सह शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में छात्रा ने थाना में शिकायत करने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि छात्रा ने नगर थाना में आवेदन दिया था, जिसमें उसने लिखा है कि जब वह टेस्ट देने के लिए कोचिंग सेंटर गई थी तो उनके शिक्षक ने अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया.