झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने की दुमका के 'संजय' की तारीफ, लाइब्रेरी बना दूर कर रहे अज्ञानता का अंधेरा - दुमका न्यूज

दुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केटिंग सेक्रेटरी संजय कच्छप(marketing secretary sanjay kachhap) किताबों के जरिए ज्ञान की रोशनी फैला रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस कार्य की सराहना की है.

Prime Minister praised Dumka Sanjay Kachhap in Mann Ki Baat program
Prime Minister praised Dumka Sanjay Kachhap in Mann Ki Baat program

By

Published : Nov 28, 2022, 8:29 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:00 PM IST

दुमकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में दुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केटिंग सेक्रेटरी संजय कच्छप की सराहना की(Prime Minister praised Dumka Sanjay Kachhap) है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि संजय कच्छप ने अपने प्रयास से गरीब और जरूरतमंदों की शिक्षा के लिए कई लाइब्रेरी स्थापित किए हैं, जो तारीफ ए काबिल है. प्रधानमंत्री के द्वारा प्राप्त सम्मान के बाद संजय कच्छप अत्यंत खुश हैं. उनका कहना है कि इससे मेरा हौसला काफी बढ़ा है.

ये भी पढ़ेंः'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की तेलंगाना के इस कलाकार की प्रशंसा

क्या कहते हैं संजय कच्छपःदुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केटिंग सेक्रेटरी संजय कच्छप चाईबासा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जब मैं विद्यार्थी जीवन में था तो उस वक्त मेरे घर की माली हालत काफी खराब थी. इस वजह से पढ़ाई - लिखाई में काफी परेशानी हुई. पढ़ने के लिए पुस्तकों का अभाव था और किस दिशा में करियर बनाया जाए कोई मार्गदर्शन करने वाला भी नहीं था.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि जब मैं सरकारी नौकरी में आया तो मैंने ठाना कि मुझे जो परेशानी हुई है वह दूसरों को न आए इसके लिए मैं आवश्यक प्रयास करूंगा. 2008 में मैंने चाईबासा में पहली लाइब्रेरी खोली. इसे खोलने में स्थानीय स्तर पर कई लोगों ने मदद की. धीरे-धीरे यह बढ़ते गया और अब तक मैंने अपने मित्रों और सहयोगियों की लोगों की मदद से 40 लाइब्रेरी खोले हैं. यहां पठन-पाठन के लिए पुस्तकें तो हैं ही और करियर काउंसलिंग भी की जाती है. साथ ही साथ कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जाती है.

पीएम के इन शब्दों से मिली ताकतःसंजय कच्छप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से मेरे काम कार्य की सराहना की है यह मेरे सभी सहयोगियों की मेहनत और टीम वर्क का परिणाम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हौसला अफजाई के बाद मेरा मनोबल बढ़ा है और मैं ज्यादा ऊर्जा से इस दिशा में कार्य करूंगा.

Last Updated : Nov 28, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details