झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी की तैयारी, नहीं होगा भव्य आयोजन

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर शिवरात्रि और बसंत पंचमी की तैयारी जोरों पर है. कोरोना को लेकर इस बार मंदिर परिसर या आसपास मेला या भव्य आयोजन नहीं होगा. साथ ही कोवि-19 की गाइडलाइंस के मद्देनजर श्रद्धालु पूजा करेंगे.

By

Published : Feb 11, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:39 PM IST

preparations-for-shivaratri-and-basant-panchami-at-basukinath-temple-in-dumka
बासुकीनाथ धाम

दुमकाः विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी की तैयारी की जा रही है. लेकिन इस किसी तरह का बड़ा और भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही भक्तों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा करना होगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका: एसकेएम यूनिवर्सिटी में खोला जाएगा खेल अकादमी, रोप जंप और मार्शल आर्ट्स खेल कैलेंडर में होंगे शामिल

मंदिर में होने वाले आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मंदिर सभागार में बैठक. जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी और मंदिर से जुड़े पंडा-पुरोहित भी मौजूद रहे. डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस के कारण महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी के मौके पर भव्य आयोजन नहीं होगा. कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराते हुए दर्शन पूजन की व्यवस्था करनी है. उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि परंपरा के अनुसार साधारण रूप से इस बार की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details