झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM Foundation Day: दुमका में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत - दुमका न्यूज

झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस समारोह में शिरकत करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को ही दुमका पहुंच गए और समारोह स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

Jharkhand Mukti Morcha Foundation Day
दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी

By

Published : Feb 2, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 12:52 PM IST

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार को दुमका गांधी मैदान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. हालांकि, इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को ही दुमका पहुंच चुके हैं और गांधी मैदान जाकर तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःJMM Foundation Day: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी कार्यक्रम में लेंगे भाग


1978 से आयोजित होता आ रहा झामुमो का यह समारोह कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. आमतौर पर यह शाम से शुरू होता था और देर रात तक चलता था. इसमें संथाल परगना प्रमंडल से पार्टी समर्थकों के साथ साथ झामुमो के सभी विधायक शामिल होते थे. लेकिन इस साल सीमित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. झामुमो की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि संथाल परगना प्रमंडल के दुमका छोड़कर अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ता अपने ही जिला मुख्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाये.

देखें पूरी खबर



प्रति वर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाला झामुमो का यह कार्यक्रम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ही पूरे साल के गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाती है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जाता है और उनके संदेश को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाते हैं.

Last Updated : Feb 2, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details