दुमका: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. दुमका की डीसी और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर मतदाताओं से अपील कि हा की हमारी तैयारियां सभी दृष्टिकोण से बेहतर है, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, आप भयमुक्त और स्वच्छ माहौल में अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें. डीसी ने बताया कि चुनाव में छह जोनल मजिस्ट्रेट, 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी
दुमका की उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि 2 नवंबर को पोलिंग पार्टी को बूथों पर भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को वोटिंग के सामानों के साथ-साथ कोविड किट भी दिया जा रहा है, सभी बूथों में कोविड-19 से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने मतदाताओं से सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए मतदान का प्रयोग करने की अपील की है.