झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 1 लाख 42 हजार 838 परीक्षार्थी होंगे शामिल - candidates

झारखंड में 4 मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. राज्य के अन्य जिलों के साथ ही उपराजधानी दुमका में भी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. यहां 1 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

Preparation for Matriculation and Intermediate examinations in Dumka
दुमका में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी पूरी

By

Published : Mar 29, 2021, 3:06 PM IST

दुमका: संथाल परगना के छह जिले दुमका, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज और गोड्डा जिले में बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारी कर ली गईं हैं. पिछले साल कोरोना संक्रमण का असर रहा. पठन-पाठन लगभग ठप रहा. इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बताते चलें कि इस साल 1 लाख 42 हजार 838 परीक्षार्थी एक्जाम में भाग लेंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थी 89077 और इंटरमीडिएट के 53761 हैं. पिछले साल के मुताबिक लगभग 30% परीक्षार्थी बढ़े हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मांदर बजाकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी होली की शुभकामनाएं, सादगी पूर्ण त्योहार मनाने की अपील

मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या (क्रम जिला 2020-2021)

जिला 2020 2021

दुमका 12137 15342
देवघर 14636 22382

साहिबगंज 10650 13454
पाकुड़ 5690 8255
गोड्डा 13212 18582
जामताड़ा 6723 11062

इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या

जिला 2020 2021

दुमका 5897 9357
देवघर 6897 12288
साहिबगंज 8007 9849
पाकुड़ 2651 3899
गोड्डा 7018 12827
जामताड़ा 3067 5541

ये भी पढ़ें-देवघर: हरिहर मिलन में खूब उड़े गुलाल, बाबा भोले पर चढ़ाया गया अबीर

क्या कहते हैं झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारी
दुमका स्थित झारखंड अधिविध परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी अश्विनी कुमार यादव ने बताया कि 4 से 21 मई तक होने वाली बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी सामाजिक दूरी बनाकर परीक्षा दें, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 230 से 362 कर दी गई है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य होगा. अगर वे अपना लाते हैं, तो ठीक है नहीं तो परीक्षा केंद्र पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था सभी केंद्रों पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details