दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में बीती रात तेज आंधी और बारिश (Storm and Rain in Dumka) से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई परेशानियों की वजह बन गई. दरअसल, तेज आंधी में जिले के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. जिससे बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए और रात से ही उन क्षेत्रों में बिजली गुल है. रातभर बिजली आपूर्ति बाधित (Power cut in Dumka) रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand Weather Update: दो से तीन दिनों में गर्मी होगी गायब, 15 जून को झारखंड में मानसून दे सकता है दस्तक
शहरी जलापूर्ति भी बाधित: रात भर बिजली नहीं रहने से आज, सोमवार को शहरी जलापूर्ति भी बाधित है. एक तरफ बिजली गुल, दूसरी ओर पानी नहीं रहने से लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. बिजली और पानी नहीं होने के कारण लोगों के कई काम रूके हुए हैं. हालांकि बिजली विभाग टूटे तार की मरम्मती में जुट गया है. कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन ने बताया कि जहां तार क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी मरम्मती का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारी पूरी टीम लगी है.
प्री-मानसून का है असर:मालूम हो बीते कुछ दिनों से झारखंड में प्री मानसून (Pre monsoon in Jharkhand) का असर दिख रहा है. जिसके तहत राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और गर्जन भी हो रहा है. इसे लेकर झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया था. अब अगले 2 से 3 दिनों के अंदर झारखंड में मानसून प्रवेश करने का अनुमान है. हालांकि अगले 2 दिनों तक तापमान में बदलाव का अनुमान नहीं है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक अगले दो से 3 दिनों के अंदर ओडिशा, बंगाल के तटीय इलाके, झारखंड और बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है.