झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से खस्ताहाल, ग्रामीणों का आवागमन हो रहा दूभर

दुमका जिले में मसलिया प्रखंड को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क वर्षों से बदहाल हालत में है. करीब 2 दर्जन गांवों के ग्रामीण जान हथेली पर रखकर इस मार्ग से आवागमन करने को मजबूर है. प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

सड़क
सड़क

By

Published : Jul 9, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:06 PM IST

दुमकाः जिला मुख्यालय को जामा प्रखंड होते हुए मसलिया प्रखंड को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क के डामरीकरण की मांग वर्षो से ग्रामीण कर रहे हैं. यह सड़क दुमका सदर प्रखंड के मोरटंगा गांव से जामा प्रखंड के नोनीहथवारी को मसलिया प्रखंड के शीतपहाड़ी गांव जोड़ती है.

सड़क वर्षों से खस्ताहाल.

इस 12 किलोमीटर लंबी सड़क में लगभग दो दर्जन गांव हैं . इन गांवों से हजारों ग्रामीणों को इसी सड़क के माध्यम से आवागमन करना होता है. सड़क कच्ची होने की वजह से काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में तो पैदल चलना दूभर हो जाता है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा रहता है और चारों तरफ फैले कीचड़ की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

वर्षों से ग्रामीण लगा रहे गुहार

इस 12 किलोमीटर लंबी सड़क में शीतपहाड़ी, कुकुरतोपा, बरमसिया, ऊपरबहाल, जलकाई, गणेशडीह, सकरीगली, नोनीहथवारी जैसे गांव पड़ते हैं. इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीण वर्षों से प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार

क्या कहते हैं ग्रामीण

इस संबंध में कई ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि सड़क पक्की बने इसकी मांग हम लोग वर्षों से कर रहे हैं, पर कोई इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है. हमें काफी परेशानी हो रही है. आवागमन काफी मुश्किल हो गया है.

क्या कहती हैं उपायुक्त

इस सड़क की वजह से लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का हल निकाला जाएगा. संबंधित विभाग को डीपीआर बनाने का निर्देश दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो .

खराब सड़क से दो दर्जन गांव के हजारों लोग परेशान हैं. लोगों का दिन में तो आना-जाना किसी तरह हो जाता है लेकिन रात में या फिर बारिश के समय स्थिति काफी विकट हो जाती है. सरकार को जनता की समस्या को गंभीरता से समझने की जरूरत है और जल्द से जल्द उसका हल निकाला जाना चाहिए.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details